UP Board Toppers Prize 2024 : यूपी बोर्ड मेधावी छात्र होंगे मालामाल, यूपी बोर्ड टॉपर्स को मिलेगा लाखों का इनाम 

UP Board Toppers: अनुमान लगाया जा रहा है कि मिड अप्रैल तक 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया जाएगा। हर साल उत्तर प्रदेश सरकार टॉपर्स छात्र- छात्राओं के लिए विशेष इनामों का आयोजन करती है, जिसका लाखों का बजट होता है। आइये जानते है कि 2024 यूपी टॉपर्स के लिए क्या इनाम उत्तर प्रदेश सरकार ने सोच के रखें हैं। 

UP Board Toppers Prize 2024

Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad 2024 :  22 फ़रवरी 2024 से शुरू हुई सभी बोर्ड परीक्षाएं 9 मार्च 2024 तक करा ली गई जिसमें लगभग 55 लाख विद्यार्थियों ने पेपर दिये। नक़ल की सख़्ती होने की वजह से 3 लाख कुछ विद्यार्थी तो एग्जाम हॉल में ही नहीं बैठें। 20 मार्च से कॉपी चेक होने का काम शुरू किया गया जोकि 31 मार्च तक पूरा कर लिया गया हैं। अब बच्चों को अपने रिज़ल्ट्स का बेसब्री से इंतज़ार है। तो उनके लिए बता दें की उनको अब और ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा अप्रैल के मध्य तक रिजल्ट अनाउंस हो सकता है। जिसे आप यूपीएमएसपी की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर चेक कर सकते हो। 

UP Board 10th 12th Result 2024: यूपी बोर्ड रिजल्ट डेट चेक – कल आ जायेगा 10th  एंड 12th का रिजल्ट ?

UP Board Toppers Prize 2024 : जिन छात्रों को लगता है कि वो यूपी बोर्ड 2024 के रिजल्ट में अव्वल होंगे। उनको तो रिजल्ट का बेसब्री से इंतज़ार होगा ही साथ-ही-साथ यूपी बोर्ड टॉपर को सरकार से मिलने वाले इनाम को भी जानने की इच्छा मन में उठ रही होगी। यूपी सरकार द्वारा हर साल परीक्षाओं में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को उनकी मेहनत के लिए पुरुस्कृत किया जाता हैं। तो इस साल भी उम्मीद हैं कि सरकार ने अव्वल विद्यार्थियों के लिए कुछ स्पेशल सोच के रखा होगा। 

गत वर्षों में दिये गये अव्वल विद्यार्थियों को इनाम, टॉपर्स को मिल सकता है कैश प्राइज 

यूपी बोर्ड (UP Board) में अव्वल आने वाले छात्रों को सरकार कैश मनी के रूप में इनाम देती है, पिछले वर्ष 2023 में सरकार ने 4 करोड़ की धनराशि अव्वल छात्रों में वितरित करने के लिए रखी थी जिसमें 30 लाख का सबसे ज़्यादा बैजेट लखनऊ के मेधावी छात्रों में वितरित करने के लिए रखा गया था। साथ ही उच्च स्तरीय मेरिट में अव्वल छात्रों के लिए 25 लाख की राशि आवंटित करने के लिए सुनिश्चित की गई थी। 2022 में यूपी बोर्ड टॉपर्स को 1 लाख रुपए के साथ लैपटॉप वितरित किया गया था। जिससे विद्यार्थियों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं था। अब देखना हैं कि 2024 के टॉपर्स के लिए UP सरकार ने क्या इनाम सोच के रखा हैं।

रिजल्ट UPMSP की साईट पर कैसे देखें 

1 – सबसे पहले आपको उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा।

2 – उसके बाद यूपीएमएसपी की वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट 2024 का लिंक दिखेगा। आपको उस पर क्लिक करना है।

3 – उसके बाद 10 वीं वाले 10 वीं का रिजल्ट सेलेक्ट करें और 12 वीं वाले 12 वीं का रिजल्ट सेलेक्ट करें 

4 –  उसके बाद रिजल्ट का विंडो खुलेगा उसमें अपनी पर्सनल डिटेल जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि डालनी हैं।

5 – इसके बाद आपका रिजल्ट आपको स्क्रीन पर दिख जाएगा।

उप बोर्ड में लास्ट ईयर टॉप करने वालों छात्रों की लिस्ट

RankCandidate NameDistrictScorePercentage
1Priyanshi SoniSitapur590/60098.33%
2Kushagra PandeyKanpur Dehat587/60097.83%
2Mishkat NoorAyodhya587/60097.83%
3Krishna JhaMathura586/60097.67%
3Arpit GangwarPilibhit586/60097.67%
3Shreyshi SinghSultanpur586/60097.67%
Click to rate this post!
[Total: 7 Average: 5]