अलीगढ़ वालों की हो गई बल्ले बल्ले, फ्री में जिम करो सेहत बनाओ, अलीगढ़ में खुल रही है ओपन जिम

Recently updated on March 21st, 2024 at 10:01 am

Aligarh News: अलीगढ़ शहर में हाईटेक इक्विपमेंट वाला स्मार्ट ओपन जिम अलीगढ वालों के लिए बिलकुल फ्री होगा, अलीगढ ओपन जिम कि टोटल लागत लगभग 21 लाख रुपये निवेश कर अलीगढ को स्मार्ट सिटी बनाने का काम स्टार्ट किया गया है।

अलीगढ़वासी अब फ्री में कर सकेंगे एक्सरसाइज और वो भी ताज़ा हवा में 

अलीगढ़ वासियों के लिए ख़ुशख़बरी, लोकसभा चुनाव से पहले यूपी सरकार ने दी अलीगढ़ को फ्री जिम सर्विस, अब नहीं खर्च करना पड़ेगा एक भी रुपया आपको ख़ुद को फिट रखने के लिए। अलीगढ़ में खुल रही है ओपन जिम, जिसका निर्माण कार्य ज़ोरों से चल रहा है। यह तो हम सभी जानते है की केंद्र सरकार अलीगढ़ को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए अपना निरंतर योगदान दे रही है। इस ओपन जिम का निर्माण उसी के अंतर्गत हो रहा है।

Gym In Aligarh UP

स्मार्ट सिटी योजना के अंर्तगत बनाई गई स्मार्ट ओपन जिम 

नगर आयुक्त अमित असेरी ने ओपन जिम पर अपने विचार रखते हुए बताया की आम आदमी को फिट रहने के लिए आधुनिक जिम उपकरणों की ज़रूरत होती है, जिसके लिए आधुनिक जिम सेंटर बने हुए है उसमें जाते हैं और हज़ारों रुपए जिम उपकरणों का इस्तेमाल करने के लिए भरते हैं, अब जिनके पास है वो तो जिम कर पाते है लेकिन हर किसी के पास इतना पैसा नहीं होता है की वो जिम की फ़ीस भर सके। यह स्मार्ट सिटी योजना के अंर्तगत बनाई गई स्मार्ट ओपन जिम उनके लिए कोई वरदान से कम नहीं है। वे निःशुल्क, बिना एक पैसा दिये इस जिम का भरपूर लाभ उठा सकेंगे।

अलीगढ़वासी कमर की पेटी बांध लो, हो जाओ तैयार हवाई यात्रा के लिए

24  घंटे खुली रहेगी अलीगढ की सरकारी ओपन फ्री जिम 

इस स्मार्ट ओपन जिम की एक ख़ास बात यह भी है की समय को लेके आपको कोई दिक़्क़त नहीं होगी। 24  घंटे यह आपके लिए खुली है। और इसका उपयोग भी बहुत आसान होगा। जिम उपकरणों पर एक QR कोड होगा जिसको आप अपने मोबाइल से स्कैन करके ओपन करें, और आपको आसानी से पता चल जाएगा कि किस जिम उपकरण का प्रयोग आपको कैसे और किस तरीक़े से करना है।

अलीगढ़ एयरपोर्ट का बदलने वाला है नाम

अलीगढ स्मार्ट ओपन जिम को कर सकेंगे गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर एप पर 

साथ ही ये भी ट्रैक कर सकेंगे कि किस एक्सरसाइज से कितनी कैलोरी बर्न हो रही हैं उसी के अनुसार अपना डेली चार्ट सेट कर सकेंगे। अलीगढ स्मार्ट ओपन जिम गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर एप के जरिए संचालित होगा। अलीगढ के मेयर प्रशांत सिंघल ने कहा है कि अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा ये अच्छी पहल है जो निश्चित रूप से अलीगढ़ वालों के लिए एक नई सौगात है जिससे उनकी हेल्थ एंड वेल्थ का ध्यान रखा जा सकेगा 

अब सप्ताह में दो बार लखनऊ के लिए उड़ेगी फ्लाइट

Click to rate this post!
[Total: 10 Average: 5]