Aligarh Airport: अलीगढ़वासी कमर की पेटी बांध लो, हो जाओ तैयार हवाई यात्रा के लिए, 19 सीटर विमान ने भरी अलीगढ़ से लखनऊ की उड़ान

Recently updated on March 21st, 2024 at 03:22 pm

Aligarh News: पीएम मोदी ने अलीगढ़ में हवाई यात्रा (Aligarh Airport) का उदघाटन रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये किया, आज यानी सोमवार 11 मार्च 2024 को पहली उड़ान अलीगढ़ से लखनऊ के लिए भरी गई। अलीगढ़ से पहली उड़ान का साक्षी बनने के लिए, अलीगढ़ वासियों में पूरा उत्साह दिखा, टिकटों के लिए काफी सिफारिशें की, पर कुछ भाग्यशाली ही इसका आनंद उठा पाये।

aligarh airport

आज अलीगढ़ हवाई अड्डे (Aligarh Airport) से फ्लाई बिग ने शुरू की 19 सीटर विमान। इस 19 सीटर विमान में शौचालय की सुविधा नहीं है, इसके चलते फ्लाई बिग की ओर से इस विमान में सफर करने से पहले सभी यात्रियों से शौचालय के उपरांत ही विमान में बैठने की अपील की गई है। पहली फ्लाइट आज लखनऊ से दोपहर 12:55 बजे अलीगढ़ के लिए उड़ी। और अलीगढ़ से दोपहर 3:25 बजे लखनऊ के लिए उड़ेगी। बीडीके समूह के एमडी ने आज के दिन को यादगार बनाने क लिए लखनऊ से अलीगढ़ और अलीगढ़ से लखनऊ जाने वाली फ्लाइट को जल नमस्कार की रस्म की निभाई। इसके अलावा प्रथम यात्रियों को बिग-बोर्डिंग पास देकर व यात्रियों पर पुष्पवर्षा के साथ-साथ पुष्पमाला को पहनाकर उनका स्वागत किया गया।

लोकार्पण समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों का उत्साह तो देखते बना,

गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा, कभी-कभी ही कोई अवसर आता है जो सदियों तक उसको व उसके संथापक को याद किया जाता है। जैसे AMU की स्थापना 200 वर्ष बाद भी हमें उसके संस्थापक की याद दिलाती है। अलीगढ़ में स्थित राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी आने वाली सदियों तक याद की जाएगी। ऐसे ही अलीगढ़ हवाई अड्डे का उद्घाटन एक ऐसा ऐतिहासिक दिन है जो अलीगढ़ के स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। कारोबारियों के लिए अलीगढ़ से अच्छी जगह उत्तर प्रदेश तो क्या पूरे हिंदुस्तान में कहीं नहीं है। उन्होंने कहा की वह अलीगढ़ एयर पोर्ट का नाम पूर्व सीएम कल्याण सिंह के नाम पर रखने का सुझाव भी अभी कार्यरत सीएम योगी आदित्य नाथ को देंगे।

बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज उत्तर प्रदेश ने नई उड़ान भरी है। भारत दुनिया में आज तेजी से विकसित होने वाले देशों की श्रेणी में आ रहा है। राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान ने कहा कि पहले हवाई यात्रा के लिए दिल्ली एयरपोर्ट तक जाना पड़ता था जिसमें समय और पैसा दोनों का व्यय होता था अब अलीगढ़ एयर कनेक्टिविटी से जुड़ चूका है जिसके चलते हम लखनऊ की यात्रा अलीगढ़ से ही कर सकेंगे।

समारोह में उपस्थित सांसद सतीश गौतम ने कहा की पहले हवाई यात्रा केवल अमीरों के लिए होती थी। मगर अब हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा कर सकेगा। 2014 प्रधानमंत्री द्वारा लिया गया संकल्प अब अलीगढ़ एयरपोर्ट (Aligarh Airport) बनने के साथ पूरा हो रहा है। छर्रा के विधायक रवेन्द्र पाल जी ने विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों के लिए एयरपोर्ट का उनके जिले में बनना उनके लिए बड़े गर्व की बात है इसके लिए उनसे गुजारिश करते हुआ कहा की एक बार अयोध्या जरूर घूम के आयें व उसमें अपना सहयोग भी जरूर दे।

ग्रामीणों में भी मोदी लहर उठी, जय श्री राम के नारों से गूंजा प्रांगण,

उद्घाटन समारोह में तक़रीबन 500 मेहमानों को आमंत्रित किया गया। आसपास के ग्रामीणों का उत्साह देखते हुए उनको भी समारोह का हिस्सा बनने की इजाजत दे दी गयी। जय श्री राम के साथ अबकी बार मोदी सरकार के भी खूब नारे लगाए गए। पीएम मोदी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को मोबाइल का फ़्लैश जलाकर हिलाने की अपील की। तो वह उपस्थित सांसद, विधायक समेत सभी ने फ़्लैश लाइट जलाकर हिलाते हुए दिखे।

Aligarh Airport Contact Number: 0522 243 6504

Aligarh Airport News

Click to rate this post!
[Total: 8 Average: 5]